विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दिनांक 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक!
CRS शाहजहाँपुर-जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 3 अक्टूबर से चल रहा है और 31 अक्टूबर 2023 तक लगातार चलने वाले इस अभियान में “स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण” योजना के अन्तर्गत DM एवं मुख्य विकास अधिकारी के प्रदत्त निर्देशानुसार वर्तमान में वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों, दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से निरन्तर जागरूकता, ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई, घर रो जल निकासी हेतु जनजागरण के साथ उथले हैण्डपम्पों को लाल रंग से चिन्हित कर जनता को उनका प्रयोग न करने के लिए जागरूक करना, खराब इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प की मरम्मत एवं क्रियाशील करना अतिआवश्यक है!
इसी क्रम में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा प्रतिदिन 02-02 ग्राम पंचायतों का भ्रमण मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों द्वारा रोस्टर के अनुसार जो दिनांक 18.10.2023 से 31.10.2023 तक एवं आगे भी लागू रहेगा, में झाड़ियों की कटाई, नालियों, जलाशयों की सफाई, अपशिष्ट/रूके हुये पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिए गड्ढों का भराव मिट्टी के तेल अथवा जले हुये इंजन आयल का छिकड़काव, फॉगिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव कीटनाशक/ पेट्रोलियम परत का कार्य, करवाया जा रहा है।!
प्रत्येक ग्राम में गोष्ठी आयोजित कर ग्रामवासियों को वेक्टर जनित रोंगो के प्रति जानकारी प्रदान की गयी! अब तक जनपद में कुल 1069 ग्राम पंचायतों के 2084 राजस्व ग्रामों में 452 टीमें गठित करके प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाते हुए 4024 नालियों की सफाई, 3042 स्थानों की झाडियों की कटाई. 2021 जलभराव वाले स्थानों की सफाई एवं राजस्व ग्रामों में 2941 बार फॉगिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया है! प्रत्येक विभाग के द्वारा रोगों की रोकथात हेतु विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुये क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहाँ घरों के भीतर मच्छरों को प्रजनन पाया गया हो, फ्रंटलाइन वर्कर्स के द्वारा तैयार की जा रही!