बिजली विभाग के अधिकारियों को लगी कड़ी फटकार!
गन्ने का भुगतान गन्ना किसानो कोक समय से होना चाहिए-मा० मंत्री!
CRS शाहजहाँपुर-विकास भवन में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई! माननीय मंत्री ने केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की!
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने जिले में फैल रहे डेंगू की स्थिति को चिंताजनक बताया! संबंधित अधिकारियों ने उन्हें पुवांया तहसील की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीरता से अवगत कराया जिससे मंत्री जी ने सीएमओ डॉक्टर आरके गौतम को एंटी लारवा के छिड़काव तथा रैपिड रिस्पांस टीम गठित करके हॉटस्पॉट वाले स्थानों पर कैंप लगाकर स्थिति को काबू करने के निर्देश दिए! माननीय प्रभारी मंत्री ने अभियान चलाकर फागिंग तथा जल भराव वाले स्थान पर तेल छिड़काव करने के भी निर्देश दिए!
प्रभारी मंत्री जी ने कर तथा करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की तथा परिवहन विभाग द्वारा कम राजस्व के संग्रह पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार हेतु निर्देशित किया तथा साथ ही बिजली विभाग द्वारा राजस्व का संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष 50.55 % रहा! बिजली विभाग के अधिकारियो को फटकारते हुए उन्होंने कहा कि अगले महीने की समीक्षा बैठक में स्थिति बदली हुई नजर आनी चाहिए!
बैठक में उपस्थित श्री विनीत मिश्रा के द्वारा यह शिकायत की गई कि बिजली विभाग के अधिकारी जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन है! प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि वे समय- समय पर अपने निचले स्तर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करके जनता की सभी समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न करें! सलोना कुशवाहा ने कुछ गावों में जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदलने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने त्वरित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया!
अधिशासी अभियंता शारदा नहर को प्रभारी मंत्री जी ने निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई नवंबर के अंत तक हर हाल में पूर्ण हो जानी चाहिए! संबंधित अधिकारियों ने पंचायत भवन निर्माण की स्थिति के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि 751 पंचायत भवन बन चुके हैं तथा 10 पर अभी कार्य चल रहा है! अमृत योजना के विषय में मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रिटिकल एरियाज में योजना बद्ध तरीके से कार्य करें जिससे कि आम जनमानस के जीवन पर कम से कम प्रतिकूल प्रभाव पड़े!
प्रधानमंत्री आवास योजना में 4876 आवासों का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से सभी स्वीकृत हो चुके हैं! सामूहिक विवाह योजना के विषय में समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिले को 1610 विवाह करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 882 आवेदकों का सत्यापन कराया जा चुका है! यह सामूहिक विवाह नवंबर के अंत में संपन्न कराए जाएंगे| जनपद में 12294 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए थे! जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि कुपोषित बच्चों में से 11770 को अब सुपोषित कर लिया गया है!प्रभारी मंत्री जी ने निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल, सेतु निर्माण गो संरक्षण की स्थिति, नई सड़कों का निर्माण तथा चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, कन्या सुमंगला योजना, मनरेगा, स्कूल चलो अभियान, रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, श्रम योगी मानधन योजना तथा स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की!
कानून व्यवस्था की स्थिति के विषय में प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना से जानकारी ली! पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सामान्य है! उन्होंने बताया कि एक एन.एस.ए. प्रस्तावित है! प्रभारी मंत्री जी ने पुलिस विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन कन्वीक्शन में अच्छा काम हुआ है! पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इस अवधारणा के साथ काम करे कि कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए और कोई निर्दोष फंसना नहीं चाहिए!
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ आरके गौतम, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद जी के प्रतिनिधि के रूप में विनीत मिश्रा, के सी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे!