CRS/छत्तीसगढ़। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार तकरीबन 9 बजे एक सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार ये हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ है। हेलीकॉप्टर में दो कैप्टन सवार थे जिनकी मौत हो गई है। क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर ट्वीट कर शोक जताया है।
कैसे हुआ हादसा-
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ। दोनों पायलट जब प्रैक्टिस कर हेलीकॉप्टर को लैंड करवा रहे थे, तभी उसमें आग लग गई और क्रैंश लैंडिंग हुई। क्रैश में स्टेट हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तबाह हो गया। हादसे के दौरान दो पायलट हैलीकॉप्टर में सवार थे। डीजीसीए और राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
वहीं घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह छतिग्रस्त हो चुका है। उसके पंख का एक हिस्सा दूर जाकर गिरा। लैंडिंग इतनी खतरनाक रही कि एक पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे को तुरंत अस्पताल ले जाते समय उसे भी नहीं बचाया जा सका।