CRS/AGENCY। सेना की कार्यवाई से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार से कश्मीरी पंडित को जान ले ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार की दोपहर बडगाम ज़िले में आतंकियों ने राजस्व विभाग के दफ्तर में घुसकर राहुल भट्ट नाम के एक कर्मचारी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को आनन-फानन में श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है को हमले की ज़िम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल भट्ट को कश्मीरी पंडित बताया जा रहा है। राहुल लंबे समय से चदूरा के राजस्व विभाग में काम कर रहे थे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सेना ने इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरी कोशिश की जा रही है कि हमलावरों को जल्द पकड़ा जाए।
क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री-
घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों, विशेषकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है।
बौखलाए हैं आतंकी-
बताते चलें कि रक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस समय घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी है जिससे उनका नेटवर्क ध्वस्त हो रहा है। इसी के चलते बौखलाहट में इस तरह के हमले किए जा रहे हैं।