हजरत शाह मोहम्मद असरफ अता मियां साहब ने आठों पीर के राऊजे पर हाजिरी दी
सलोन* रायबरेली हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक और सद्भावना की मिसाल खानकाहे पर बीते दिन उर्स का प्रारंभ हुआ।
आज अहाते खानकाहे करीमिया से शाह असरफ अता और शाह खालिद अता के साथ मुराइदीन और अहले सलोन शहीदों की मजार पीर परोंठन चादर पेश की हजरत शाह मोहम्मद खालिद अता ने पीर परोंठन पर रोशनी डाली और ऐतिहासिक महत्व भी बताया उसके बाद वहां से अहाते खानकाहे करीमियां आए आठों पीर के रोजे पर हाजिरी दी और अपने वालिद और वालिदा की चादर पेश की
और इस दुनिया में बसने वाले तमाम इंसानों के लिए अमन शांति और चैन की दुआएं की सलोन उर्स के मेले में आज 346 में उर्स मनाया जा रहा है आज जब सुबह हजरत शाह मोहम्मद असरफ अता मियां साहब चादर चढ़ाने के लिए जा रहे थे तो उनके साथ भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली
जिसमें मौके पर मौजूद रहे उनके भाई साहब शाह मोहम्मद खालिद अता साहब मोहम्मद आलम कुरेशी शब्बीर मैनेजर इस्लाम उल हक उर्फ सेबू मुंबई से आए सलीम और बाबू राम विजय कौशल द्वारिका तमाम लोग मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT