तिलहर कोतवाल के व्यवहार पर बिफरे पालिका सभासद और प्रतिनिधि!
CRS तिलहर/शाहजहांपुर- नगर पालिका के तमाम सभासदों और प्रतिनिधियों ने कोतवाली पहुंच कर कोतवाल द्वारा जनप्रतिनिधियों और आम जनता से अच्छे व्यवहार न करने की बात को लेकर नाराजगी जताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई बाद में वार्ता के बाद सभासद शांत हुये।
शनिवार को नगर के व्यापारी नेता और सभासद प्रतिनिधि हितेश गुप्ता रिंकू के नेतृत्व में तमाम सभासद कोतवाली प्रभारी पर अच्छा व्यवहार ना करने का आरोप लगाते हुए रोष जताने पहुंचे। सभासद जब पहुंचे तो थाना दिवस चल रहा था इसी दौरान उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार भी आयोजन में आ गई। व्यापारी नेता हितेश गुप्ता रिंकू और सभासद संदीप रस्तोगी ने कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह पर जन समस्याओं को लेकर आने के दौरान उनके साथ अच्छा व्यवहार न किए जाने का आरोप लगाया। हालांकि कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी की बातों को शांत मन से सुना और कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है, लेकिन कभी-कभी सभी बातों पर सहमति नहीं बन सकती है! उन्होने कहा कि उनका उद्देश्य कभी किसी का अपमान करने या दिल दुखाने का नहीं रहा है।
इस दौरान अन्य कई सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने भी अपने साथ सही व्यवहार न किए जाने का आरोप पुलिस पर लगाया।एसडीएम अंजलि गंगवार ने आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रशासन और सभासदों के बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बात कही। इस दौरान सभासद सत्येंद्र सिंह चौहान, मोहम्मद रफीक, अभिषेक सिंह, अमित लोधी,आसिफ खां छोटू,प्रतिनिधि कुमार गौरव, परविंदर सिंह, व्यापारी नेता सौरभ गुप्ता रवि आदि मौजूद रहे।