शाहजहाँपुर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में हो रही है कामयाब!
CRS शाहजहाँपुर-जनपद में अपराध पर अकुंश लगाने के लिए शासन की मशांनुरुप जनपद पुलिस लगातार प्रयासरत नज़र आ रही है! पुलिस ने थाना रोजा क्षेत्र, थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र व थाना जलालाबाद क्षेत्र से एक एक अभियुक्त की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया! इन पर काग़जी कार्यवाही कर पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से उन्हे सलाखो की पीछे भेजा गया!
जनपद की जलालाबाद थाना स्थित निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला बदर अपराधी राजपाल उर्फ राजू यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम हारकठेठा थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर को पूजा सिटी के गेट के सामने खण्डहर रोड से गिराफ्तार किया जिसका लम्बा चौड़ा अपराधिक इतिहास बताया गया है! राजपाल उर्फ राजू यादव जिला बदर होते हुये भी अपने जिले की सीमा मे ही रह रहा था!
इधर थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने गैंगस्टर के अभियुक्त मो० फैज पुत्र यासीन निवासी म०सं० 667 ब्लॉक न० 42 काशीराम कॉलोनी बरेली मोड थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर को भी गिरफ्तार कर लिया! साथ ही दूसरी ओर एस०ओ०जी०, सर्विलांस व थाना रामचन्द्र मिशन की संयुक्त टीम ने 1 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को करीब 80 लाख रू० कीमत की 04 किलो चरस व 400 रूपये नगद एवं 03 मोबाइल फोन के सहित गिरफ्तार किया है!