बुशरा ने गोल्ड मेडल जीतकर सलोन क्षेत्र का किया नाम रोशन
रायबरेली। जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में गत दिवस संपन्न हुई जिसमें सलोन क्षेत्र के ग्राम पूरे रामप्रसाद(पूरे जोधी)मजरे खतियारा निवासी बुशरा शेख पुत्री मोहम्मद वसीम ने गोल्ड मेडल जीतकर सलोन क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ रायन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सदफ खान ने किया । समापन अवसर पर ताइक्वांडो संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अहमद एवं जिला अध्यक्ष रणजय सिंह ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।बताते चलें कि जनपद के विभिन्न तहसीलों से लगभग ढाई सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया था बुशरा भी उन्हीं में से एक है।बुशरा शेख की जीत पर सलोन क्षेत्र वे समाज सेवियों शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके पिता जो कि गौवा बाजार प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं बेटी के साथ-साथ उन्हें भी मुबारकबाद दी है। मुबारकबाद देने वालों में कोच कामरान सिद्दीकी व ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव मो0 परवेज़ खान,अजय प्रताप सिंह सिंह, सेवानिवृत्ति शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान, चौधरी इम्तियाज अहमद ,मोहम्मद जहदी ,डॉक्टर साधना शर्मा अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, मोहम्मद आजम मंत्री मोहम्मद कासिम हुनर बबली गुप्ता, बीना,सै0साजिद अली ज़ैदी अब्दुल मज़ीद आशीष तिवारी आलोक मिश्रा आदि ने बुशरा शेख़ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT