मदरसा नूरुल हुदा में शिक्षको ने शिविर में लिया प्रशिक्षण!
CRS शाहजहाँपुर-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित मदरसा के शिक्षकों का प्रशिक्षण मदरसा नुरुल हुदा बिजली पूरा में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने शमा रोशन कर किया! जिला बेसिक अधिकारी रणवीर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अति आवश्यक है क्योंकि बच्चों को नए-नए तरीकों से शिक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक है इसीलिए इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं! वर्तमान समय में जिस तरीके से बच्चा शिक्षा ग्रहण करना चाहता है, उसी तरीके से उसको शिक्षा प्रदान की जाए!
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में जिस तरीके से आपको शिक्षा देने का तरीका बताया जाए उसे तरीके से आप बच्चों को शिक्षा प्रदान करें!
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भावल खेड़ा विनय कुमार मिश्रा ने शिक्षकों से कहा प्रशिक्षण शिविर में ध्यानपूर्वक मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें! प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उर्दू प्रवक्ता डॉक्टर जमाल अख्तर ने उर्दू कैसे पढ़ाई जाए और उर्दू से दिलचस्पी कैसे पैदा हो पर पूरा व्याख्यान दिया और उसके तौर तरीके बताए! प्रवक्ता अजीत मिश्रा ने सेहत और वर्जिश के बारे में अपना व्याख्यान किया प्रवक्ता अंजनी भारती ने अंग्रेजी में रुचि पैदा करने के लिए संपूर्ण जानकारी दी इस प्रशिक्षण में जनपद के अनुदानित मदरसा के के 56 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया!