जिलाधिकारी ने राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) का किया आकस्मिक निरीक्षण!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था आदि का गहनता पूर्ण निरीक्षण कर जानकारी ली। मिलने वाली सुविधाओं के विषय में भी मौजूद बच्चो से उनिहोने जानकारी ली!
अपने निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी श्री सिंह ने प्रभारी अधीक्षक को साफ सफाई के निर्देश देने के साथ टूटी बिंडो और दरबाज़ो की मरम्मर कराने के सख्त निर्देश दिए!
जिलाधिकारी श्री सिंह ने किशोरों से उनके केस की पैरवी के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देशित करते हुये कहा कि जिन बच्चो की पैरवी हेतु यदि अधिवक्ता नही है उन्हे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय कर अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायें तथा बच्चो से उन्हे प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के सम्बन्ध में भी पूछा! भोजनालय में अत्याधिक गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रभारी अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सक्सेना का जवाब तलब करने के निर्देश दिये!