CRS NEWS फरुक्काबाद हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के सम्बन्ध में छापामारी कर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से एवं प्राप्त शिकायत के आधार पर आज सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, फर्रूखाबाद सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी। जिसमे रेलवे रोड, फर्रूखाबाद, स्थित लालाराम शाक्य पुत्र सालिग राम शाक्य के खाद्य प्रतिष्ठान नमो शाकाहारी होटल/राहुल भोजनालय से तैयार अरहर दाल का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
इसके साथ ही उ0प्र0 राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर (निर्यातक के लिए निर्यात हेतु उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोड़कर) तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने के सम्बन्ध में कार्यालय आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 की अधिसूचना दिनांक 18.11.2023 के अनुपालन में निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी जिसमे
सिन्धी कालोनी, रेलवे रोड, फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
इसके अलावा फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान सोनी प्रोविजन स्टोर व फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान सुपर राॅयल शाॅपिग प्राइवेट लिमिटेड की सघन जाँच की गई व फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान महेश्वरी डेली नीड्स की सघन जाँच की गई एवं
अंकित यादव पुत्र अशोक कुमार यादव के नेकपुर कलान, फतेहगढ़स्थित खाद्य प्रतिष्ठान भूतपूर्व अद्वसैनिक कल्याण कैण्टीन की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
Chief Editor
Managing Director