CRS NEWS कुशीनगर हाटा पुलिस टीम व पशु तस्करों से चेकिंग के दौरान देवरिया हाटा रोड राईस मिल के पास मुठभेड़ हो गया जिसमें तीन पशु तस्करों को गोली लगा है घायल तस्करों के पास से तीन अवैध तमंचा छः फायर सुदा सहित आठ जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है तीनों घायल तस्करों का इलाज जिला अस्पताल पर हो रहा है आपको बतादें इस मुठभेड़ पशु तस्करों का सरगना जफरूद्दीन भी घायल हुआ है जिसके ऊपर उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों में 25 अपराधिक मुकदमें दर्ज है पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था अधीक्षक ने बताया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Chief Editor
Managing Director