आनंद सिंह बने यूथ कांग्रेस के विधानसभा यूथ अध्यक्ष
सलोन रायबरेली
कांग्रेस के. विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देर शाम आया परिणाम 270वोट पाकर हुए विजयी वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी किशोर कुमार यादव को 216 मिला जीत की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन पासी जी ने आंनद सिंह को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी वहीं मीडिया से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में युवाओं को जोड़ने की जो जिम्मेदारी दी गई है उसपर खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करूंगा और 2024 में कांग्रेस पार्टी की राहुल गांधी जी की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी इस्माइल खान अदिल अता रंजीत पासी व नकुल पांडेय जी भी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT