CRS NEWS लखनऊ, पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का स्वागत किया है तथा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी तथा देशवासियो को मुबारकबाद दी है।
अनीस मंसूरी ने कहा यह देश और दुनिया के लिये गौरव का विषय है, प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को इस समारोह में सुप्रीमकोर्ट के निवर्तमान चीफ जस्टिस व राज्यसभा सांसद श्री रंजन गोगोई जी , अवकाश प्राप्त जस्टिस व राज्यपाल आंध्राप्रदेश महामहिम सैयद अब्दुल नज़ीर और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन श्री ज़ुफर अहमद फारूक़ी, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के जिम्मेदारों व जमीयत उलेमा हिन्द, मौलाना अरशद मदनी गुट, मौलाना महमूद मदनी गुट के पदाधिकारीयों को भी निमंत्रण भेज कर इस भब्य समारोह में बुला कर सम्मानित करना चाहिए क्योंकि इन सभी के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष योगदान की वजह से ही आज भब्य राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है।
Chief Editor
Managing Director