बहेरवा ग्राम पंचायत में छः रामभक्त के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा के दिन ऐसा भव्य आयोजन हुआ ग्रामीणों ने की जमकर सराहना
मन में आस्था का भाव लिए रामभक्तों ने खिलाई सब्जी-पूड़ी और प्रसाद मिठाई
ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार की पावन धरती पर स्थित बहेरवा ग्राम पंचायत हैं जहां पर छः राम भक्तों ने अपने तन -मन -धन से श्री राम लाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ऐसा कार्यक्रम किया चारो तरफ से ग्रामीणों ने की जमकर सराहना आपको बताते चलें कि बहेरवा स्थित सोमवार को संगत बाबा शिव मंदिर धाम में भव्य श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सुंदरकांड एवं भव्य विशाल राम झांकी रथ यांत्रा एव विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें राम भक्तों ने राम झांकी में गाजे बाजे के साथ पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें बहेरवा से होते हुए प्लांट मेन गेट , हिसामपुर मालिन का पुरवा खुरुमपुर शिव मन्दिर होते हुए संगत धाम में भण्डारे के साथ इस यात्रा का समापन किया गया ! वही सबसे खास बात यह रही कि राम झांकी की झलक पाने को बहेरवा संगत धाम में उमड़ा रामभक्तों का जनसैलाब यात्रा मे जगह जगह पर राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी का फूल माला से स्वागत किया गया दूसरी ओर ,सुरक्षा के दृष्टि से यात्रा में ऊँचाहार पुलिस प्रशासन तैनात रहा इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अंकित गुप्ता , नारेन्द्र मौर्य, प्रदीप मौर्य, राहुल अग्रहरि , श्रवण अग्रहरि , मनीष मौर्य की अगुवाई में हुआ । इस मौके पर पूर्व प्रधान अमरनाथ फौजी, अतुल सिंह, मनोज अग्रहरि ( सिंगर ) जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजना चौधरी , घनश्याम गुप्ता , सौरभ , गौरव , आशोक मौर्य , विपिन मौर्य , अतीश सर , लक्ष्मीकांत मौर्य , प्रेम गुप्ता , सुशील अग्रहरि अखिल, गोलू अग्रहरि , संजय यादव कुण्डा , डा० अभिजीत सिंह समेत हजारो राम भक्त शामिल हुए