दुकान के अबैध निर्माण पर पालिका प्रशासन ने लगाई रोक!
CRS
तिलहर/शाहजहाँपुर-बिना भवन मानचित्र बनवाए निर्माण हो रही मुख्य बाजार की दुकान पर रोक लगा दी साथ ही स्थिति स्पष्ट किए बिना एक भी ईट लगाए जाने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी दे दी गई!
मामला नगर के मुख्य बाजार हीरो मोटर साईकिल एजेंसी के पास एक नवनिर्माण दुकान का है जहाँ शराब की दुकान के पास मुख्य मार्ग से लगी एक नई दुकान का निर्माण अपने पेपरो के आधार सुल्तान अहमद करवा रहे थे लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने उक्त दुकान के निर्माण को अबैध बताते हुए रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया! दुकान स्वामी ने हालांकि पालिका के नोटिस का जबाब जरुर दिया परन्तु उसके बाद भी दुकान के निर्माण पर लगी रोक फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने के लिए चेतावनी दी है!
नगर पालिका द्वारा जानकारी लेने पर बताया गया कि मुख्य बाजार में एक दुकान जिसके स्वामी सुल्तान अहमद हैं वे बिना भवन मानचित्र बनवाए दुकान का निर्माण करा रहे थे जिसकी सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर फिलहाल उस पर रोक लगा दी गई है क्यूंकि बिना भवन मानचित्र बवाए और पास कराए बिना निर्माण अबैध माना जाता है! दुकान स्वामी को नोटिस दिया गया जिसका जबाब दाखिर कर दिया है लेकिन फिलहाल अभी कार्यवाही चल रही है!