सिस्टम की लापरवाही से ढ़किया तिवारी में फैल सकती हैं बीमारियाँ!
गन्दगी की शिकायत कोई भी सुनने को तैयार नही!
CRS शाहजहाँपुर-21 वीं सदी के इस स्वच्छता और विकास के दौर में भी जहाँ गंदगी की भरमाण है तो वहीं इससे सम्बन्धित, प्रशासन और क्षेत्रीय सम्बन्धित अधिकारी, शिकायत सुनने को तौयार नही! क्षेत्र की टूटी सड़के और गंदे पानी के निकास हेतु नालियाँ निर्माण कराने की मांग को लेकर सब दरबाजे खट खटाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो पा रही है!
इतना ही नही, इस गंदगी से निजात पाने के लिए, जहाँ ग्राम पंचायत के प्रधान पूरी तरह अनसुना करते आ रहे हैं वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी इस को गंभीरता से नही लिया गया, वहीं मुख्य मंत्री पोर्टल पर तीन शिकायत 4001522011233, 4001222 2011732, 92213200024071 दर्ज कराने के बाद भी निचले स्तर से गंदगी की की शिकायत पर सही रिपोर्ट लगा कर निस्तारण कर दिया गया!
मामला तिलहर ब्लाक की ग्राम पंचायत ढ़किया तिवारी का है! यहाँ के निवासी मोनू शुक्ला ने गलियों के गंदे पानी का निकास बनाने व गंदगी को साफ कराने के लिए जनहित में ग्राम प्रधान से मौखिक ही नही बल्कि लिखित शिखायत की परन्तु कोई सुनवाई न होने पर 133 तिलहर बिधायक श्रीमती सलोना कशवाह से शिकायत कर मांग की और साथ ही जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा परन्तु उसकी शिकायत पर आज तक कोई आश्वासन नही मिला और न ही विचार किया गया, यहाँ तक कि मुख्य मंत्री पोर्टल पर तीन वार की गई शिकायतो का भी फर्जी निस्तारण करा कर नारकीयजीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है!
उत्तर प्रदेश में हालाकि अब तक की सबसे सख्त और स्वच्छता हितैसी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और माननीय मुख्य मंत्री प्रदेश की जनता के हित में बड़ी बड़ी कार्य योजनाओं का दिशानिर्देशन कर रहे है लेकिन स्थानीय स्तर पर शासनिक दिशानिर्धेश का कितना असर देखने को मिल रहा है यह तो ग्राम पंचायत ढ़किया तिवारी का निरिक्षण ही बता सकता है, साथ ही नवागंत बिधायक श्रीमती सलोना डॉक्टर राम सिंह कुशवाह हालांकि जगह जगह जनता दरबार लगा कर क्षेत्र की समस्याओं को सुन कर उन्हे निस्तरित कराने का दाबा कर रही हैं परन्तु इसके बाद भी ढ़किया तिवारी की समस्याएं उनके कानो तक क्यूं नही पहुंच रहीं है यह सोचनीय प्रश्न है!