गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया!
CRS शाहजहाँपुर-शहर के जीएफ कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के सातदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मऊ खालसा गांव में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मोहम्मद शोएब के नेतृत्व में आयोजित किया गया! प्रथम सत्र में अग्निशमन अधिकारी नेक सहाय ने स्वयंसेवियों को आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया! उन्होंने मॉकड्रिल के द्वारा गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने पर आग पर काबू पाने के तरीके बताए! इसके अतिरिक्त आग लगने पर आवश्यक सावधानियां बरतने और धैर्य एवं साहस रखकर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया! द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने गांव में लोगो को खाद्य-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया!
प्राइमरी विद्यालय दिलाज़ाक़ में आयोजित छात्रा शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० समन ज़हरा ज़ैदी के नेतृत्व में संचालित किया गया! प्रथम सत्र में महिला थाना की सबइंस्पेक्टर शहनशाह बेगम और उनकी टीम ने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशनशक्ति एवं महिला सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर और योजनाओं के बारे में जानकारी दी, तपश्चात स्वयंसेवियों ने दिलाज़ाक़ मुहल्ले में महिलाओं को मिशनशक्ति के बारे में बताया! दूसरे सत्र में जीएफ कॉलेज कला विभाग की प्रवक्ता विदुषी गुप्ता ने लिपन आर्ट का प्रशिक्षण दिया! मऊ खालसा गांव और प्राइमरी विद्यालय दिलाज़ाक़ में चल रहे चौथे दिन के शिविर को सफल बनाने में रिया, मनोरमा, सानिया, रोज़ी आदि का विशेष योगदान रहा!