Report- CRS प्रयागराज पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 7 ऐसे कुख्यात अपराधियो को गिराफ्तार किया जो सुपारी लेकर हत्या करते थे ,प्रयागराज के करछना में इन लोगो ने एक शख्स की सुपारी लेकर बेरहमी से हत्या कर दी थी और इस हत्या की साजिश भी कही बाहर से नही बल्कि फरुखाबाद जेल के अंदर से रची गई थी
प्रयागराज का सबसे खुंखार अपराधी राजा पांडे जिसने कुछ साल पहले प्रयागराज बारा थाने के SO को बीच सड़क पर गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा था ये करछना का रहने वाला ये वही राजा पांडेय है जिसके ऊपर आधा दर्जन हत्या और लूट धमकी डकैती का मुकदमा दर्ज है, मौजूदा समय मे राजा पांडेय फरुखाबाद जेल में बंद है लेकिन जेल के अंदर से भी उसका ऑर्गनाइज़ क्राइम जारी है। दरसअल हत्या के एक मुकदमे में करछना निवासी मंगला पांडेय को गवाही देनी थी इस मुकदमे में राजा पांडेय आरोपी है। गावही न हो इसके लिए राजा पांडेय ने जेल के अंदर से मंगला पांडेय की हत्या की साजिश रच डाली ,और 16 मार्च को इन्ही हत्यारो ने मंगला की बाईक रोक कर उसका अपहरण कर लिया और पेचकस घोप घोप कर उसकी हत्या कर दी ।
पुलिस की स्पेशल टीम ने जब इस हत्या की बारीकी से जाच की तो हत्या के तार फरुखाबाद जेल से जुड़ा मिला और हत्यारो को पनाह देने वालो को जब पुलिस ने उठाया और पूछ ताछ की तो हत्या की सारी गुत्थी सुलझ गई। दरसअल मृतक मंगला पांडेय के पिता की हत्या में राजा पांडे आरोपी है और कोर्ट में मंगला की गावाही होनी थी , ऐसे में राजा पांडेय ने जेल से वॉट्स ऐप काल करके भाड़े पर हत्या करने वालो को सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया, पुलिस ने इस मामले में भाड़े पर हत्या करने वालो और उनको संरक्षण देने वाले कुल 7 लोगो को गिराफ्तार कर लिया।