ऊंचाहार। शुक्रवार को नगर के मौर्या डायग्नोस्टिक सेंटर में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा 430 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में रायबरेली के अलावा आस पास प्रतापगढ़, फतेहपुर, अमेठी , कौशांबी आदि से मरीज पहुंचे। जिनका जांच के बाद इलाज किया गया। आयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरपी मौर्य के नेतृत्व में डॉ. शशी शर्मा, डॉ. आशीष मौर्य, डॉ. प्रखर, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. सरिता मौर्या, डॉ. संदीप मौर्य, डॉ. श्रीनाथ ने मरीजों की जांच की और सभी को निःशुल्क दवाएं दी गई। आयोजक डॉ. आरपी मौर्य ने बताया कि शिविर में आर्थराइटिस, चर्मरोग, कंजेक्टिवाइटिस, ओवेरियन सिस्ट, गठिया, लीवर, पीलिया, गुर्दे की पथरी, बांझपन, इपीलिप्सी जैसे असाध्य व जटिल रोगों से पीड़ित 430 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में आए सभी को जांच के बाद निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।