सभासद ने निकाय अध्यक्ष के विरुद्ध खोला मोर्चा
विद्यालय के कायाकल्प में जमकर हुई लूट की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर उठाए सवाल
ऊंचाहार -नगर पंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प योजना के तहत हुए निर्माण कार्य में जमकर लूट हुई है । निकाय के सभासद ने इसकी विंदुवार शिकायत की , कार्रवाई न होने पर उसने मंडलायुक्त से जांच और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ।
ज्ञात हो कि कायाकल्प योजना के तहत ऊंचाहार नगर के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद को शासन से लाखों रुपए स्वीकृत हुए थे । इसमें कार्यदाई संस्था नगर पंचायत को बनाया गया था । नगर के वार्ड संख्या के सभासद राज गुप्ता ने इस कार्य में जमकर हुई लूट को लेकर निकाय अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि विद्यालय की बाउंड्री निर्माण में पीली ईंटें लगाई गई है । इंटरलॉकिंग में नीचे बालू के स्थान पर सिल्ट डाली गई । यही नहीं इंटरलॉकिंग के नीचे उचित मिट्टी भी नही डाली गई । कमरों में टायल्स लगाते समय फर्स को बिना छीने केवल औपचारिक तरीके से कार्य करके लाखों रुपए की खुली लूट की गई है । यही नहीं डीएम को शिकायती पत्र देने के बाद कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूरी होने पर अब उसने यह मामला मंडलायुक्त के समक्ष रखा है । मंडलायुक्त को दिए पत्र में उन्होंने विंदुवार लूट और कार्रवाई के नाम पर की गई खानापूरी को दर्शाया है। उधर इस बारे में निकाय अध्यक्ष ममता जायसवाल का कहना है कि सारे कार्य शासन के निर्देशानुसार गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराए गए है । सभी मानकों को पूरा किया गया है । जिसकी कोई भी जांच कर सकता है ।