रायबरेली सलोन चुनाव आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव। प्रशासन ने सलोन चौराहा मानिकपुर रोड परसदेपुर रोड आदि जगह पर लगे होर्डिंग को उतरवाया। आदर्श आचार संहिता लगता ही नगर पंचायत ईओ राकेश कुमार एसडीएम अभिषेक वर्मा सीओ वन्दना सिंह कोतवाली प्रभारी सलोन जितेंद्र सिंह सड़को पर उतरे । नगर पंचायत पुलिस फोर्स के साथ राजनीतिक होर्डिंग सभी,पोस्टरों को उतारा गया
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT