ऊंचाहार-शटरिंग लगाने को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है।
अरखा गाँव निवासी डॉ अमरेश गुप्ता गाँव के पास ही नर्सिंग होम का निर्माण करवा रहे है, नर्सिंग होम के भवन में शटरिंग लगाने को लेकर उन्होंने मसौदाबाद निवासी सुशील कुमार से की थी।बताते है कि सुशील कुमार शटरिंग लगाने के लिए आनाकानी कर रहा था।रविवार की सुबह सुशील ने डॉ से शटरिंग लगाने के लिए एडवांस पैसे की मांग की।इसी बात को लेकर दोनो में विवाद बढ़ गया और कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।