सलोन रायबरेली
कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती हैं।जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया हैं।इससे अब जाम की समस्या से छुटकारा मिलता दिख रहा है।आपको बताते चलें कि सलोन कस्बे में भारी वाहनों के आने जाने से जाम की स्थिति बनी रहती है।जिससे भीषण गर्मी में राहगीर व छोटे वाहन चालकों को जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता हैं। कभी-कभी तो वाहन रेंगते नजर आ रहे थे।ऐसी समस्या से निपटने के लिए मंगलवार को प्रशासन ने सड़क तक फैले अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया था।जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। बुधवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित हेतु बोर्ड लगा दिया गया और इसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस ने भारी वाहनों को रोक कर उन्हें बताया जा रहा है कि अब भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया।जिसके लिए एक सांकेतिक बोर्ड भी लगाया गया है।जिसमें लिखा गया कि भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है।अब देखना है कि राहगीरों को कस्बे में जाम समस्या से छुटकारा मिलता है या नहीं।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT