ऊंचाहार, रायबरेली। लाखों कीमत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क और नाली भ्रष्टचार की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है। कार्य की शुरुवात में ही घटिया ईंट और मसाले का उपयोग किया जा रहा है।
नगर के वार्ड नम्बर 3 मजहरगंज में रेलवे क्रॉसिंग से हारुन की ट्यूबवेल तक आदर्श नगर पंचायत के अन्तर्गत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना से क़रीब 34 लाख़ रूपये की लागत से दो सौ सत्तर मीटर तक इंटरलॉकिंग सड़क और नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बुनियाद से ही भ्रष्टचार का कार्य शुरु किया गया है। नाली निर्माण के लिए खोदी गई बुनियाद मानक के विपरीत है। नाली निर्माण के लिए घटिया एवं चतुर्थ श्रेणी की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही नाली निर्माण के लिए ईंट जोड़ने वाला मसाला भी घटिया और गुणवत्ता मुक्त है। वार्ड सभासद रेखा गुप्ता का कहना है कि कार्य की शुरुवात करने से पहले ही कई बार ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त निर्माण करने के लिए कहा गया है। लेकिन गुरुवार को नाली निर्माण में जोड़े गए ईंट और मसाले घटिया और गुणवत्ताविहीन हैं। ठेकेदार के विरुद्ध शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए लिखित शिकायती पत्र दिया जायेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष पति कृष्ण चन्द्र जायसवाल ने बताया कि कार्यों की जांच कराई जायेगी यदि निर्माण मानक विहीन पाया जाता है तो कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।