अतिक्रमण हटाने के बिरोध में काले झंण्डे दिखाए गए!
जबरन एलाट दुकानो के चबुतरे भी टूटने की संभावना!
तिलहर रेलवे फाटक पर PWD बना सकता है ओबरब्रिज!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्टेशन रोड पर पालिका आराजी (सड़क किनारे खोखा दुकानों) पर लाल निशान लगाए जाने के विरोध में अतिक्रमणकारियों ने
काले झंडे लेकर विरोध जुलूस के साथ निकालते हुए तहसील पहुंचे! एसडीएम को संबोधित ज्ञापन कोतवाल उमेश सिंह सोलंकी को सौंपा!
बिरोध प्रदर्शन और जुलूस का नेतृत्व कर रहे भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव ने कहा कि कई वर्षों से स्टेशन रोड के किनारे चीनी मिल की बाउंड्री से बाहर तमाम लोग खोखा लगाकर अपना व्यापार कर रहे हैं! नगर पालिका प्रशासन इन्हें हटाने के लिए बेवजह लाल निशान लगा रहा है!
उन्होंने कहा कि चीनी मिल द्वारा अपनी बाउंड्री वाल के किनारे ग्रीन बेल्ट छोड़ी गई थी! जिस पर खोखा व्यापारी बैठे हैं! उन्होंने नगर पालिका को अतिक्रमण के तहत खोखा हटाने से रोकने की मांग की!
उधर ईओ सर्वेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि स्टेशन रोड़ पर पालिका बोर्ड द्वारा पूर्व से 110 दुकाने बनाकर पालिका की आय बढ़ाना, प्रस्ताव पारित है! गत वर्ष भी जब अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया था, तब भारतीय कृषक दल के प्रमोद यादव द्वारा अवैध कब्जे धारकों की अगुआई करते हुए करीब ढाई महीने धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके मद्देनजर तत्कालीन DM ने तीन सदस्यीय कमेटी में जिला बंदोबस्त अधिकारी, ADM वित्त तथा SDM को जांच हेतु नामित किया था! नामित अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में उक्त जगह नगर पालिका परिषद की होना दर्शाया हुए अपनी जांच रिपोर्ट DM को सौंप दी! श्री यादव बेबजह अधिकारियों को गुमराह कर अतिक्रमण हटाने में अवरोध उतपन्न कर रहे हैं!
काले झंडे लेकर विरोध करने बालों में राकेश कुमार मौर्य, अली हसन, फिरोज, मोहम्मद वसीम, सरताज अली, हैदर अली, सगीर अंसारी, तौफीक मंसूरी, उवैस, जीशान अहमद, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद इमरान, नाहिद, मोहिद खां, कलीम, अजय सिंह, चेतराम प्रजापति आदि शामिल रहे!
सूत्रो की माने तो चीनी मिल बाउंड्री के बाहर खोखा पटरी भले ही अबैध रूप से छोटा व्यापार कर परिवार पालने में लगा हो परन्तु तथाकथित व्यक्ति विशेष एवं नगर पालिका की मिलीभगत से जबरन 8 दुकानो की जगह अलाट कराने के बाद उक्त खोखा अतिक्रमण हटावा कर खास तौर से अपनी 8 दुकानो पर कब्जा जमाना मात्र हो सकता है लेकिन उधर PWD की निगरानी में निगोही को तिलहर तहसील से सीधा जोड़ने के लिए रेलवे फाटक पर पुल निर्माण होने के चलते,सारे अतिक्रमण के साथ उक्त 8 दुकाने की भरी बुनियाद भी ध्वस्त होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता!