सलोन रायबरेली
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आदेश निर्देश का पालन करते हुए सलोन क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह व कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने कुशल नेतृत्व में सुनील यादव पुत्र रामसुमेर निवासी गुन्नू का पुरवा मजरे ममुनी और रवि कुमार पुत्र जीवन लाल निवासी रसूलपुर थाना सलोन को दिनेश सिंह ईंट का भट्ठा निकट गांव राजापुर चकबीबी से 3नजायज देशी तमंचा, अर्धनिर्मित 2तमंचा बारा बोर,2अदद जिन्दा कारतूस ,312बाराबोर व एक जिंदा कारतूस 12बोर,3अददमिस कारतूस 12बोर, शस्त्र बनाने का उपकरण निहाई,लोहे की प्लेट, गैस सिलेंडर मय बर्नर, हथौड़ी ,आरी,रेती प्लास,छेनी हथौड़ी के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ,उप निरीक्षक सुमित कुमार, हेड कांस्टेबल मृत्यंजय पांडे, चंद्र भूषण तिवारी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, शिव कुमार, लक्ष्मी कांत यादव आदि उपस्थित रहे,
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT