एंकर रायबरेली सावन के पहले सोमवार को जनपद के सभी शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब जिले के सभी शिव मंदिरों बालेश्वर बाबा आनंदेश्वर महादेव चंदापुर शिव मंदिर, जगमोहनेश्वर धाम में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही लगी लंबी-लंबी कतारें, शहर के लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराने चंदापुर में स्थित जगमोहनेश्वर शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा है इस मंदिर में ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सावन के हर सोमवार को गंगाजल दूध बेलपत्र अर्पित करता है भगवान शिव उसकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं इसी आस्था और विश्वास के साथ लोग सैकड़ो किलोमीटर दूर से यहां आते हैं और भगवान शिव को गंगाजल बेलपत्र दूध अर्पित करते हैं सावन के पहले सोमवार को कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT