*शौच के लिए गईं महिला के साथ रोककर की गई मारपीट* ।
*पीड़िता महिला ने तीन लोगों के नाम तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार*
*गदागंज रायबरेली* ।
गदागंज थाना क्षेत्र में बीते दिन शुक्रवार को शाम ढलते ही एक महिला को तीन लोगों ने रास्ते में घेरकर मारा-पीटा है जब वह काफी देर तक घर नहीं गईं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की महिला शौच से वापस आ रही थी तभी रास्ते में तीन लोगों एक लड़का दो महिलाओं द्वारा की गई मारपीट से रास्ते में बेहोश हो गई थी बेहोशी हालत में उसका पति उठा कर लाया इलाज हेतु सीएचसी ले गए जानकारी मुताबिक पीड़िता महिला अनीता पत्नी चन्द्र भान निवासी गढी मनिहर ने अपनी लिखित तहरीर में बताया कि बीपिन शुभा व विभा निवासी पूरे बरियार मजरे मनिहर शर्की ने शौच से वापस आते समय रास्ते में घेरकर गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए मेरे साथ मारपीट की बेहोशी हालत में छोड़कर भाग गए उसका पति बेहोशी हालत में उठाकर घर लाया इलाज हेतु सीएचसी ले गया पीड़िता के परिजनों द्वारा विपक्षियों के विरुद्ध थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है वही पीड़िता ने बताया स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न की गई तो जिले के मुखिया कप्तान की चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT