छ: माह से सार्वजनिक शौचालय रो रहे हैं अपनी बदहाली पर! एक रात में काया पलट की खानापूर्ती!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत तिलहर नगर के सार्वनिक स्थानो पर विगत चार वर्ष निर्माण कराए गए शौचालय हांलाकि मानकविहीन निर्माण के चलते समय से पहले ही बहदाल नजर आने लगे जबकि जनप्रयोग के लिए उन्हे खोला भी देर गया! सार्वजनिक तौर पर खोले गए शौचालय पिछले लगभग छ: माह से पूर्व ही अपनी बदहाली पर आँसू बहाते नज़र आ रहे थे लेकिन स्वच्छता टीम आने की सुगबुगाहट के चलते एक रात में कायापलट की खानापूर्ती में लाखो खर्च कर दिया गया!
नगर के तहसील परिसर से लेकर वाईपास चौराहा, बिरियागंज में सामुदाय भवन परिसर स्थित तथा भक्सी मोहल्ला और इमली व अस्पताल रोड तथा पुराने रोडबेज आदि पर स्थित सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में नगर पालिका परिषद स्तर से लाखो करोड़ो खर्च कर स्वच्छता मिशन में नगर को प्रदेश में नम्बर 1 पर लाने के प्रयास में बिना किसी मानक के आनन फानन में जल्दबाजी दखाई गई परन्तु अगले ही वर्ष ढ़ाक के तीन पात!
बताया जाता है कि लाखो करोड़ो खर्च से निर्माण के बाद काई माह ताला पड़े शौचालयो को खुलवाने के लिए सामाजिक संगठनो को धरना प्रर्दशन तक करना पड़ा था! परन्तु इस सबके बाद पालिका प्रशासन ने इनकी ओर घूम कर नही देखा लेकिन इनकी सफाई व्यवस्था पे खर्च के नाम पर आज भी लाखो रुपये का बंदरबाट जारी है जबकि शौचालय की हालत आज भी जस की तस है! केयर टेकर के नाम पर भले ही नाम लिखा हो परन्तु तैनाती कहीं और रहती है! सफाई निरिक्षक राजीब कुमार से जब इस बाबत मालूम किया गया तो बताया कि पिछले एक सप्ताह से नगर के सभी शौचालय क्लीन करने का काम चल रहा है, टूटी टायल और सीट बदलने का काम जारी है परन्तु इसके विपरीत मौके पर लगभग सभी शौचालय अपनी दयनीय हालत पर आँसू बहाते नज़र आए!