बाल गृह बालक एवं शिशु गृह के बालकों को छावनी परिषद कैंट स्थित शहीद संग्रहालय का भ्रमण कराया गया!
CRS शाहजहाँपुर-कल रविवार को राजकीय बाल गृह बालक एवं शिशु गृह के बालकों को छावनी परिषद कैंट मे शहीद संग्रहालय का भ्रमण कराया गया! भ्रमण के दौरान खुशगवार मौसम में निराश्रित, उपेक्षित व वंचित बालकों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी!
राजकीय बाल गृह व शिशु गृह के इस भ्रमण कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन व जिला परिवीक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में कराया गया! इस दौरान शहीद संग्रहालय गैलरी में 1857 से लेकर 1947 तक के इतिहास का सिलसिलेबार संपूर्ण वर्णन है जिसके बारे में वृहद रूप से चर्चा करते हुए बालको को जनपद के अमर शहीदो व काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के विषय में भी बताया गया!
इस दौरान शहीदों के बलिदान और संघर्ष को जानकर बालक अति गौरवान्वित, रोमांचित व आनन्दित हुए! इस अवसर पर डी०पी०ओ० गौरव मिश्रा द्वारा बालको को बिस्किट,फल व टाफी का वितरण करते हुए सभी को देश प्रेम के प्रति अभिप्रेरित किया!
भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत अधीक्षक डा० राम विनय, सामाजिक कार्यकर्ता एड० मुकेश सिंह परिहार, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना, क्राफ्ट ट्रेनर शोभा, प्रदीप कुमार, सहायक अध्यापक सुतीक्षण कुमार, पूनम गंगवार, सोशल वर्कर, ऋषिपाल एमटीएस, आकाश बाबू, गुड्डू आदि का विशेष योगदान रहा!