शाहजहाँपुर जेल में बैंड बंधिया को हुनरमंद बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम!
CRS शाहजहाँपुर-जेल में बैंड बंधिया को हुनरमंद बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक सहयोग से प्रारंभ की गई जिसमें सर्वप्रथम महिला बंदियों को प्रशिक्षित किया गया! उक्त प्रशिक्षण जय गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मेहरोत्रा और उनकी टीम के द्वारा आयोजित किया गया!
इस कर्यकर्म में महिला बंदियों को राज्य सरकार की नीति “एक जनपद एक उत्पाद” के तहत जिले के लिए निर्धारित जरदोजी एवं विभिन्न प्रकार के कलात्मक गमले, भगवान जी एवं अनेकानेक आराध्य देवी देवताओं की पोशाकें, बर्तन, चौकियाँ बनाने का प्रशिक्षण कल दिया गया! इन गमलों, पाॉट एवं चौकियों का निर्माण विभिन्न प्रकार के पुराने अखबार, पुराने कपड़े एवं सफेद सीमेंट एवं फेविकोल की मदद से बनाने का कार्य सिखाया गया! बनाए गये सभी हैंण्डीक्राफ्ट चीज़े उपयोग पूजा घर में एवं एन या सजावटी सामानों के रखरखाव में किया जा सकता है!
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के मंदिरों में प्रयुक्त होने वाले आसन एवं दीवारों पर सजाने हेतु विभिन्न प्रकार के आइटम बनाने का कार्य सिखाया गया! महिला बंदियों ने भी पूरी रुचि के साथ उक्त प्रशिक्षण में भाग लिया और दो दिन के अंदर ही पूरी तरह से उक्त सामग्री बनाना सीख लिया!
उक्त सामग्री 14 सितंबर को जनपद न्यायालय परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर आउटलेट में बिक्री हेतु जनमानस के लिए उपलब्ध रहेगी! उक्त आउटलेट में इन सामग्रियों के अलावा भी विभिन्न प्रकार के गमले पौधे विभिन्न डिजाइन और साइज में बैग महिला/पुरुष एवं बच्चों के रेडीमेड कपड़े सुंदर-सुंदर पेंटिंग कल भी उपलब्ध रहेंगे!