गौरक्षक बहाना बनाते रहे और गाय ने तड़प तड़प कर आखिर दम तोड़ दिया!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-खबर के अनुसार, नगर के मोहल्ला पक्का कटरा स्थित इस गाय को किसी जहरीले जानबर ने काटा या कोई जहरीला पदार्थ खा गई, समझ से परे था परन्तु जब इसकी जान बचाने के लिए कई गौरक्षको से सम्पर्क किया गया तो लगभग सबके जबाब का एक ही मतलब निकल रहा था कि वे फिलहाल तिलहर में मौजूद नही! इसके के साथ जब डॉक्टर को फोन किया तो उसने भी नही उठाया थक हार कर वरिष्ट पत्रकार नवनीत पांण्डेय के संज्ञान में तब उन्होने #धीरज शर्मा को फोन किया और सारी स्थिति बताई! (धीरज शर्मा मेनका गांधी के संगठन का हिस्सा हैं जो एनिमल सुरक्षा के लिए देश विदेश में पहचाना जाता है!) धीरज शर्मा ने तत्काल CDO को फोन किया और CDO ने डॉक्टर को तत्काल भेजा!
मौके पर इधर तड़पती गाय को JCB द्वारा ले जाने की तैयारी चल रही थी कि अचानक डॉक्टर आया! गाय को बस थोड़ी दूर ही ले जा सके कि उसने #दम तोड़ दिया! कहने का मतलब है कि यदि चाहा जाता तो गाय को बचाया जा सकता था परन्तु ऐसा हो नही सका!