ऊँचाहार,रायबरेली। एक ओर भू-माफियाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का खौफ तो दूसरी ओर नगर में दो बिस्वा की सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण कर लिया गया और नगर पंचायत के ज़िम्मेदार अधिकारी ने कार्रवाई के नाम पर मात्र नोटिस जारी करने की बात की गई है। जिससे निकाय के अधिशाषी अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा योगी सरकार के बुलडोजर का जमकर माखौल उड़ाया गया है।
ज्ञात हो कि नगर के वार्ड नम्बर 06 मोहल्ला गायत्री नगर में गाटा संख्या 3745/ रक्बा 0.0250हे0 राजस्व अभिलेखों में परती चारागाह के नाम से दर्ज है जिस पर एक दशक के भी अधिक समय से एक व्यवसायी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर के स्थायी निर्माण कर लिया गया है। ज़िम्मेदार अधिकारियों ने मामले में मानों आँख मूँद ली हो। उधर व्यवसायी का नगर पंचायत में इतना प्रभाव है कि इसके विरुद्ध नगर पंचायत के अधिकारी कार्रवाई करने में कतराते हैं। दबी जुबान स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस व्यवसायी ने राजस्व और निकाय के अधिकारियों को मोटी रकम देकर भवन निर्माण करा लिया जिसके चलते इसके विरुद्ध अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी निखिलेश मिश्रा को होश आया तब उन्होंने कब्जाधारियों को नोटिस जारी करने की बात की है। इसके साथ ही लेखपाल को भी राजस्व विभाग की कार्यवाही के लिए सूचना दी है।
RAEBARELI
CORRESPONDENT