दार अल अरकम स्कूल में हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
सलोन रायबरेली
हिंदी दिवस समारोह दार अल अरकम स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल साहिबा ने की, जिन्होंने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर हिंदी की महत्वता के बारे में बताया हम भारतीयो की शक्ति है हिंदी ,एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी”। हिंदी विश्व की प्राचीन और सरल भाषाओं में से एक है। हिंदी भारतीय सभ्यता का मूल है। हिंदी से ही हम भारतीय संस्कृति और संस्कारों की पहचान होती है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था इसीलिए हम इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते है
इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर पोयम पढ़ी और हिंदी दिवस पर विशेष स्लोगन तैयार करके प्रस्तुत किए। इस आयोजन ने सभी को हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाने की प्रेरणा दी। सभी स्कूल टीचर्स ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएँ गुलनाज़ बानो, कुलसूम बानो, दरकशा बानो, और नौशीन फातिमा ने भी सक्रिय योगदान दिया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT