शिक्षिका पर समझौता करने का दबाव बनाने का प्रिंसिपल पर
व जान से मारने की धमकी का आरोप!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-बीते दिनो नगर के एक प्रायवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर शिक्षिका से अभद्र व्यवहार के साथ छेड़छाड़ का काफी चर्चा का विषय रहा हालांकि जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई परन्तु अग्रिम कोई कार्यवाही होते न देख पीड़ित शिक्षिका जहाँ कार्यवाही के लिए गुहार लगा रही है तो वहीं उसने पुलिस अधिक्षक दिए अपने प्रार्थना पत्र स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है!
पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिक्षिका ने बताया स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा जाति सूचक और प्रताड़ित करने का मुकदमा थाना तिलहर में दर्ज किया गया लेकिन अब वहीं प्रिंसिपल और उनके निजी लोगों द्वारा लगातार मुझे समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है व जान से मारने की धमकियाँ भी दी जा रही है! प्रिंसिपल द्वारा मेरा फोटो मीडिया पर वायरल करके छवि धूमिल की जा रही है!
जनपद के थाना सदर बाजार के मोहल्ला निसरजई निकट ढाका तालाब मालगोदाम निवासिनी रिंकी ने मंगलवार सुबह करीब दस बजे तिलहर सीओ ऑफिस में पहुँच कर जानकारी देते हुए बताया कि वह तिलहर कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में शिक्षका थी! और उन्हें लगातार प्रिंसिपल द्वारा जाति सूचक गालियां देकर प्रताड़ित किया जा रहा था! शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई! पुलिस ने करीब एक सप्ताह बाद पीड़िता की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ 22 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया! महिला ने बताया मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि इधर प्रिंसिपल और उनके सहयोगी द्वारा विभिन्न मोबाईल नंबरों से फोन पर फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है और मेरी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है!