ऑटो व ई-रिक्शा का अबैध स्टेंड हाईवो को बना रहा खूनी हाईवे!
अबैध सेवा शुल्क बसूली ऑटो व ई-रिक्शा वालो के हौसले बढ़ा रही है!
CRS-शाहजहाँपुर तिलहर स्थित हाईवे, नगर आवादी से सटा होने के कारण नगर का पूर्वी भक्सी तिराहा अत्याधिक भीड़भाड़ बाली जगह बनता जा रहा है जहाँ ऑटो और ई-रिक्शा सबारी बैठाने के चक्कर में हाईवे से गुजरते वाहनो को पूरी तरह नज़र अंदाज कर आमनागरिको को भी निकलने की जगह नही नही देते और यही कारण है कि भक्सी तिराहा पर अक्सर बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है जिससे इस साल अब तक कई मौते हो चुकी हैं!
बताया गया कि बीते सोमवार मगंल बाजार की भीड़ नही थी फिर वाहन की जोरदार टक्कर से मोटरसाईकिल पर सबार महिला के रूप में दूसरी सबारी को जान से हाथ धोना पड़ा क्यूंकि इस भीड़ भरे तिराहे पर डिवाईडर कट से सड़क को अप डाऊन करने में कोई ब्रेकर नही है! धीरे धीरे अब यह तिराहा खूनी तिराहे का रूप धारण कर रहा है!
नगर में अत्याधिक ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा ने आमनागरिको का जीवन पूरी तरह कठिन कर रखा है परन्तु इस ओर न तो स्थानीय पुलिस और न ही प्रशासन कोई सुध लेता नज़र आता है जबकि परिवहन निग़म को इससे कोई लेना देना नही!
सूत्रो की माने तो जहाँ वाईपास चौराहे पर साप्ताहिक उगाही के चलते ई-रिक्शा और ऑटो वाले सबारियाँ भरने में जैसे आतंक मचाते नज़र आते हैं तो वहीं भक्सी तिराहे पर भी अबैध स्टेंड बनाने का अबैध साप्ताहिक सेवा शुल्क की बसूली होने की चर्चा है!