CRS NEWS रायबरेली: ऊंचाहार (रायबरेली): एनटीपीसी के आवासीय परिसर में हाल ही में हुई लाखों की चोरी ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने लगातार दो दिनों के अन्दर में दो घरों को निशाना बनाकर नकदी और कीमती सामान पार कर लिया। यह घटना इसलिए और चौंकाने वाली है क्योंकि एनटीपीसी परिसर में 24 घंटे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती रहती है और परिसर के भीतर उत्तर प्रदेश पुलिस की चौकी भी है।
पहली घटना शुक्रवार रात को टाईप तृतीय आवास संख्या 146 में हुई, जहां नागेंद्र सिंह के घर से लाखों का सामान चोरी हो गया। नागेंद्र सिंह विभागीय काम के सिलसिले में बाहर थे, इसलिए चोरी हुए सामान की सही कीमत का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, चोरी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने बाथरूम की टोटी तक नहीं छोड़ी।
दूसरी घटना शनिवार रात को टाईप द्वितीय आवास संख्या 462 में हुई, जब स्टाफ नर्स सतीश कुमार एनटीपीसी अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर थे। सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी व लॉकर से नकदी और गहने गायब थे। सतीश कुमार के अनुसार, चोर करीब 17,000 रुपये नकद और सोने की दो अंगूठियां लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर चोरी हुए सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी जा रही है।
दो दिनों में हुई इन घटनाओं ने आवासीय परिसर के निवासियों में दहशत फैला दी है और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। CISF और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इन चोरी की वारदातों ने सुरक्षा बलों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI