बद से बदतर होती तिलहर बस स्टेशन की हालत’ जनप्रतिनिधियों के वादे निकले खोखले!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-बद से बदतर होती जा रही है तिलहर की परिवहन व्यवस्था! हाल ये है कि परिवहन निगम का बस स्टेशन एक कोठरी में चल रहा है! बस चालक लाँग रूट की बसों को हाईवे से लेकर निकल जाते हैं तो लोकल बसों में पूरे दिन में दो-चार बार ही बसों का ठयराब होता है वो भी भक्सी तिराहा पर!
बाकी सारा दिन स्टेशन परिसर में फल फ्रूट व चाट के ठेलो का जमावड़ा ही नही रहता है बल्कि प्रायवेट कारे खड़ी होने से जैसे नि:शुल्क पार्किंग बन गया है! पिछले 4 दशकों से लोकसभा विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनेताओं द्वारा अपने भाषणो में तिलहर बस स्टेशन के कायाकल्प के लंबे चौड़े वायदे किए जाते रहे हैं लेकिन धरातल पर अभी तक कोई असर नहीं दिखा! प्रदेश में सपा बसपा वर्तमान में भाजपा की सत्ता सीन सरकार भी जनपद के कई दिग्गज मंत्री पद सुशोभित कर रहे हैं लेकिन तिलहर बस स्टेशन की ओर कब नजरे इनायत होगी कुछ पता नही!
सूत्रो की माने तो विगत दशक भर से तिलहर वाईपास चौराहे पश्चिमी क्षेत्र में लाँग रूट की प्रायवेट बसो का अस्थाई बस अड्डा बनाए जाने को लेकर कई बार समाचारो की सुर्खियाँ बना लेकिन परिवहन विभाग से प्रायवेट बस स्वामियों की सेटिंग के चलते न ही पुराने सरकारी बस स्टेशन का कायाकल्प हो सका और न ही परिवहन विभाग बसो की सुविधा नगरवासियों को मिल रही है जबकि अब वही प्रायवेट अस्थाई बस अड्डा वाईपास चौराहे पूर्वी क्षेत्र भक्सी तिराहे पर चालू हो गया!