गांधी शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
सलोन रायबरेली ।गांधी शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर नगर पंचायत स्थित कन्या पूo माo विo में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद इस्माईल खान सेवा निo शिक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी एवं विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी सुश्री प्रियंका तिवारी रही। गांधी शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात अध्यक्ष नगर पंचायत चंद्रशेखर रस्तोगी ने कहा कि आज दो महान महापुरुषों का जन्मदिन है ।हमें प्रण लेना है कि आप सब खुद की सफाई के साथ-साथ अपने घर मोहल्ले और नगर को स्वच्छ रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे ।जिससे संचारी रोग ना पनपे । अधिशासी अधिकारी सुश्री प्रियंका तिवारी ने कहा हमें अभियान चलाकर जनहित में स्वच्छता का संदेश देना है। मैं बच्चों से अनुरोध करती हूं कि वह गांधी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा हासिल करते हुए राष्ट्रहित में अपना योगदान करेंऔर मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें।जिस से देश में नगर पंचायत का नाम रोशन हो। इस अवसर पर स्काउट गाइड के लगभग 50 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉक्टर साधना शर्मा एवं सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माईल खान को स्वच्छता एवं राष्ट्रीय कार्यों में विशेष सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । हिना परवीन w/o मोहम्मद शरीफ गडडी ने विद्यालय को एक बड़ी दीवार घड़ी भेंट की। कार्यक्रम में विशेष रूप से वार्ड सभासद मोहम्मद फिरोज इदरीसी, लव कुश, अब्दुल रब, हिना परवीन न्यूट्रिशन क्लब के कोच मोहम्मद आमिर ने बच्चों को अच्छी सेहत के टिप्स देते हुए स्वच्छता का संदेश दिया ।विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद मैसर आयशा कफील रीता देवी तबस्सुम जहां के साथ-साथ स्काउट गाइड सुरेखा जोशी सबा फैयाज मोहम्मद शादाब रोशनी अनुराग यादव दीपक सिंह अमरेश कुमार मौर्य, सोनकर बाबू माता सेवक मिश्र ने विशेष सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। संचालन पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT