महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी की यादों में अल्फा कॉन्वेंट हुआ भावुक
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
स्कूल के प्रधानाचार्य शोएब अहमद खान ने स्कूल के शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति में झण्डा रोहन किया और सभी ने भारत की शान तिरंगा को ड्रम बीट पर एक साथ सलामी दिया।
विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर जावेद खान के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजि दिया।
अरिशा ने वंदना गीत वंदना की शानदार प्रस्तुति दी।
छात्रा सदफ खान ने गांधी जी के जीवन पर हृदय स्पर्शी भाषण दिया। छात्र सुमित और नय्यर ने कविता सुना कर भारत के दोनों महापुरुषों को याद किया।
गीतेश यादव ने स्वरचित कविता शीर्षक” भारत के दो लाल” पर कविता सुनाकर सबको स्तब्द और भावुक कर दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी कल भी भारत के मार्गदर्शक थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद अतहर ने किया।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक लुबना मैम, शकील सर, निगार मैम, ,, साधना मैम, डिंपल मैम, गीतेश सर, सुमैया मैम, प्रतिमा मैम, अनुज सर, आकाश सर,, अभिषेक सर, अफसर सर, अनवर सर, रजत सर , शहेर मैम, दिशा मैम, , प्रिया मैम, सुमित सर, अभिषेक शुक्ला सर,संजय पांडेय सर, फरहाना मैम, अनीस मैम, आदि उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT