जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गईं!
CRS शाहजहाँपुर-गांधी जयंती समारोह 02 अक्टूबर 2024 के पावन अवसर पर जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने गांधी भवन स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया!
इसी क्रम में नगर निगम परिसर व शहीद उद्यान में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहड़ि, अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उन्होने पं० राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में जाकर पं० राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया साथ ही खिरनी बाग स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर नमन किया!
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्थित परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी! इस दौरान महापौर अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए! जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छ भारत अभियान एवं सड़क सुरक्षा पैदल मार्च रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया!
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक गोष्ठि का आयोजन किया गया! गांधी जयंती समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने चरखा चलाकर एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए!गुरूनानक स्कूल के बच्चो व अध्यापिकाओं ने गांधी जी की विचार धारा को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की तथा देश भक्ति गीत गाए!
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन जनपद की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह बहुत कम ही लोग जानते है कि जनपद शाहजहाँपुर से 1857 से लेकर 1962 की लड़ाई में, 1़971 की लड़ाई में विश्वयुद्ध के दौरान तथा 1999 के कार्गिल यद्ध में भी लोग शहीद हुये है! उन्होने कहा कि जनपद शाहजहाँपुर की धरती शहीदो और वीरों से भरी हुयी धरती है! उन्होने कहा कि इस जनपद के शहीदों ने युवावस्था में ही बलिदान देकर इस देश को बनाया है! जनपद के शहीदों तथा वीरो के बारे मे अपने बच्चों को बताए की उन्होने देश की आजादी में किस तरह बलिदान देकर अपना योगदान दिया है!
कलेक्ट्रेड में गोष्ठि के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ० सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारो को व्यक्त किया!
गांधी भवन प्रेक्षागृह में नगर निगम एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा सम्मान समारोह आयोजित किया गया!स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में प्रधानमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया! मुख्य अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने स्वच्छता ही पखवाड़े में सफाई से संबधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर, शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया!
