2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जन्म दिवस पर राजकीय बाल ग्रह बालक/ शिशु गृह एवं संप्रेषण गृह के बालकों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम!
CRS शाहजहाँपुर-जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर राजकीय बाल ग्रह बालक एवं शिशु ग्रह के बालकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पीयूष तिवारी जी द्वारा प्रतिभाग किया गया! कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के प्रभारी अधीक्षक श्री राम विनय यादव द्वारा माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव महोदय का स्वागत बैच लगाकर किया! तदोपरांत माननीय सचिव द्वारा दोनों महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया!
कार्यक्रम के आरंभ में राजकीय बाल ग्रह बालक के बालकों द्वारा प्रदूषण नशा मुक्ति तथा गांधी जी के जीवन चरित्र पर नाटक का मंचन किया! नाटक का मंचन अत्यंत भाव विभोर कर देने वाला रहा! बालकों ने नाटक के माध्यम से दिखाया की किस प्रकार से शराब, तंबाकू, गुटखा, ड्रग्स, व्यक्ति के जीवन में अपनी जगह बना लेते हैं तथा एक बार वह इन चीजों के संपर्क में आकर खुद को इन सभी मादक पदार्थों से अलग नहीं कर पाते तथा “नाटक प्रदूषण” में उन्होंने दर्शाया कि किस प्रकार पेड़ों के काटने से हमारा जीवन प्रभावित हो रहा है!
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पीयूष तिवारी ने कहा कि आज 2 अक्टूबर के अवसर पर बालकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां की गई आज सभी बालकों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया, जिससे यह प्रदर्शित हो रहा है कि बालको के अंदर सुधार हो रहा है! उन्होंने बालको से कहा की सभी बालक शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दें तथा बाल गृह में उपलब्ध पुस्तकों को पढ़कर अपने ज्ञान में वृद्धि करें तथा उन्होंने यह भी कहा कि आज जो बालकों द्वारा नाटकों की प्रस्तुति की गई इनसे मिलने वाले संदेशों को भी अपने जीवन में उतारे तथा माननीय सचिव द्वारा बालकों को मिष्ठान भी वितरण किया गया!
बाल कल्याण समिति के सदस्य मुनीश परिहार जी ने गांधी जयंती पर सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है सभी बच्चे संकल्प ले की कोई भी बच्चा संस्था परिसर में कूड़ा इधर-उधर नहीं फेंकेगा! सभी बच्चे एक नियत स्थान पर ही कूड़े को फेंकेंगे तथा उन्होंने बच्चों से यह भी वादा लिया कि बच्चों की जो भी प्रतियोगिताएं होंगी उनमें सभी बच्चे अपना 100% देकर प्रतिभाग करेंगे तथा राजकीय बाल ग्रह बालक का नाम रोशन करेंगे! माननीय किशोर न्याय के पेशकार श्री महेश श्रीवास्तव द्वारा बालकों का उत्साहवर्धन करते हुए बालकों को सता आएगा सो जाएगा स्वतः पुरस्कृत किया!