आयुक्त मण्डल के द्वारा दीन शाह गौरा सीएचसी अधीक्षक को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
रायबरेली विकास खण्ड दीनशाह गौरा सीएचसी अधीक्षक डॉ ज्ञान प्रकाश सिसौदिया को अच्छी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उत्कृष्ट स्वास्थ्य कर्मी व जनसेवा करने के लिए लखनऊ मण्डल कमिश्नर रोशन जैकब ने 2 अक्टूबर को सम्मानित प्रशस्त पत्र देकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। आयुक्त रोशन जैकब द्वारा सम्मानित करते हुए कहा इस धरती पर डाक्टर दूसरा भगवान है। अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीन शाह गौरा अधीक्षक डॉ ज्ञान प्रताप सिसौदिया ने आयुक्त द्वारा सम्मानित किए जाने पर कहा जनसेवा का समर्पण भाव ही डाक्टर का कर्म होना चाहिए। जिससे जनता को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान हो सके।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT