CRS NEWS रायबरेली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फाफामऊ-ऊंचाहार रेल खंड के 72 किलोमीटर लंबे ट्रैक के दोहरीकरण की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना से इस खंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाई जाएगी, जिससे प्रयागराज से लखनऊ तक की यात्रा और भी सुगम और तेज हो जाएगी। रेल यात्रियों को अब कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
रेलवे बोर्ड की ओर से इस योजना को हरी झंडी मिलने के बाद अब केवल ऊंचाहार-रायबरेली के बीच 32 किलोमीटर के खंड का दोहरीकरण बचा है। योजना पूरी होने पर इस मार्ग पर ट्रेनों की गति में भी वृद्धि होगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए इन कार्यों की प्रगति पर जोर दिया। उन्होंने प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ रेलवे स्टेशन का दौरा कर प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की और इन्हें तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा ने बताया कि ऊंचाहार-रायबरेली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की गति में सुधार होगा और यात्रियों का समय बचेगा। यह काम महाकुंभ 2025 के बाद शुरू किए जाने की योजना है।
महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने प्रयागराज संगम स्टेशन के बेसमेंट में जलभराव की स्थिति देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द समाधान करने का आदेश दिया।
CORRESPONDENT
RAEBARELI