शासन के मंशानुरूप मिशन शक्ति अभियान के तहत् विशाला बनाई गई एक दिन की जिलाधिकारी।
रायबरेली।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण के आदेशों व दावों को धरातल पर उतारने के प्रयास करती हुई नजर आ रही है उन्ही में एक अभियान महिला मिशन शक्ति अभियान रहा , अभियान को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए शासन की तरफ से सभी जनपदों को इस बात के आदेश दिए गए की मेधावी छात्राओं को एक दिन का जिला अधिकारी जरूर बनाकर उनको व उनके साथ पढ़ने वाले छात्राओं व छात्रों को प्रोत्साहित किया जाए ।इसी से प्रेरणा लेकर रायबरेली की डीएम हर्षिता माथुर ने रायबरेली की छात्रा विशालाक्षी को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया आपको बताते चलें कि विशाला देवी रायबरेली की नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित स्कूल एस पांडे मेमोरियल इंटर कॉलेज की मेधावी छात्र है और वहीं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का कहना है कि शासन की तरफ से जो आदेश आए हैं और जो मंशा है उनको धरातल पर उतारने का प्रयास निरंतर चालू रहेंगे। शासन के मंशानुरूप मेधावी छात्रा विशाला देवी को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT