वरुण अर्जुनमेडिकल छात्र की मौत मामले में पुलिस जाचं सुस्त!
CRS शाहजहँपुर के बंथरा स्थित राजमार्ग 23/30, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के छात्र कुशाग्र सिंह की मौत के मामले में 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है!
स्मरण रहे कि बीते 5 अक्टूबर की रात को मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरकर कुशाग्र की मौत हो गई थी! मृत कुशाग्र के पिता अजय कुमार सिंह निवासी मोहल्ला राप्ती नगर गोरखपुर ने अपने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सबूत से छेड़छाड़ की भी बात कही थी! आरोप यह भी था कि कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने भी इस मामले में पूरी उदासीनता दिखाई!
पुलिस ने इस घटना में मेडिकल कॉलेज के ही करीब आधा दर्जन साथी छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था! मृतक छात्र के पिता का यह भी कहना था कि उसके बेटे से उसके कुछ साथियों ने उधर रुपए भी ले रखे थे! उधर मृत छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगा दर्शाया गया है!
गौरतलब है कि कुशाग्र सिंह मेडिकल कॉलेज की ग्राउंड फ्लोर के कमरे में रहता था! अब सबाल यह उठ रहे हैं कि वह कॉलेज की तीसरी मंजिल पर क्यों और किन परिस्थितियों में पहुंचा था तथा बरामदे में 5 फीट की बाउंड्री होने के बावजूद वह नीचे कैसे गिर गया? पुलिस ने इसे प्रथम दृश्य मन रही है! इसे आत्महत्या ही मान लिया जाए तो किसी साथी छात्र ने उसे रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया.? और यदि घटना काफी देर रात की है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में व्यक्ति की मौत कितने घंटे पहले हुई है इसका अंदाजा लगाया ही जा सकता है!
कुशाग्र घटना की रात तीसरी मंजिल पर अकेला था और उसके साथ ही छात्र अपने-अपने कमरों में थे! ऐसी स्थिति में मामला आत्महत्या का भी हो सकता है! घटना के बाबत मेडिकल कॉलेज के प्रबंध तंत्र की उदासीनता व चुप्पी भी घटना को संदेह के घेरे में लाती है! फिलहाल जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान राजेश एस इस घटना की जांच कई बिंदुओं से कर रहे हैं! पुलिस का दावा है कि शीघ्र घटना का पर्दाफाश किया जाएगा!