ताले तोड़ कर तिजोरी से आढ़त पर साड़े आठ लाख की चोरी!उच्चाधिकारियों सहित पुलिस लगी छानबीन में!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-हाईवे स्थित नवीन गल्ला मड्डी में छेदालाल सीताराम की आढ़त से चोरो ने तिजोरी तोड़ कर लगभग साड़े आठ लाख नगक चोरी की घटना को अंजाम दिया! सुबह चौकीदार को चोरी की घटना का पता लगने पर आढ़त स्वामी को घटना का कू जानकारी मिलने पर पुलिस को बुलाया गया!
मौेके पर पहुँची पुलिस फोर्स के साथ ही पहुंचे सीओ तिलहर व इंस्पेक्टर, घंटो गहन छानबीन में आढ़त से दूर दूर तक खोज करने में लगे रहे! मुख्य शटर के बाहर से डबल ताला डालकर चोकीदार, बाहर लगे धार के ढ़ेर व बोरी के चट्टो की पहरेदारी करता और दुकान के पीछे लगे बांस के टट्टर से घुस कर बिंडो के टूटे शीशे से हाथ डाल कर कुंडी खोल कर तिजोरी तोड़ी गई और उसमें रखी नकदी पर चोरो ने हाथ साफ किया!
बताया जाता है कि चोरी घटना का खुलासा करने में पुलिस फिलहाल आढ़त पर काम करने वाले पांचो पल्लेदार व चौकीदार को फिलहाल पूंछतांछ करने के लिए थाने ले गई! व्यापिरियों ने मंडी सिक्योरिटी पर आरोप लगाते हुए बताया कि इतना सब होने के बाद भी सिक्योरिटी देखने भी नही पहुंची क्यूंकि गार्ड सिर्फ धन उगाही में लगे नज़र आते है जो सचिव करवाता है! वही इस पर भी जम कर चर्चा हुई कि इतनी बड़ी मंडी में स्वयं सिक्योरिटी के अन्तर्गत आढ़त पर एक भी cctv कैमरा नही और न ही छानबीन के दौरानआसपास की आढ़तो पर कोई कैमरा लगा नज़र आया! खबर लिखे जाने तक फिलहाल पुलिस छानबीन में लगी है!