नगर पालिका तिलहर से 2007 बैकलाक भर्ती भूत निकलने की संभावना प्रबल!
तिलहर/शाहजहाँपुर-वर्ष 2007 में नगर पालिका हुई 17 बैकलाक भर्ती का भूत एक बार फिर निकलने की संभावना प्रबल नज़र आने लगी है क्यूंकि पूर्व बैकलाक भर्ती के अन्तर्गत 2007 में इस्लाम अली और कमलदीप का मामला काफी सुर्खियों में रह चुका है!
बताया जा रहा है कि वर्ष 2007 में सत्यपाल, इरफान, प्रेमपाल, मुकेश बाबू, सुमित कुमार, राम शंकर, रामशंकर छेदालाल, संतो, रुरमंगल, अशोक कुमार कुलदीप, संतराम, कमलदीप, इस्लाम अली सफाई कर्मी के पद पर तथा नईम फरीदी को सफाई नायक के पद पर व चपरासी के पद दो लोगो की बैकलाक में भर्ती की गई थी!
सूत्र बताते हैं कि इनमें से इस्लाम अली और कमल दीप को बाद में पदोन्नति मिल गई थी परन्तु बाकी के 12 सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात इनमे कुछ व्यक्ति सफाई कार्य छोड़ पालिका में बाबू बने बैठे तो कोई कुछ ईओ व चेयरमैन के पर्सनल ड्राईबर व पर्सनलस्टेनो की भूमिका निभा रहे हैं जबकि वहीं सफाई आऊटसोर्सिंग में भी कई नियुक्तियों पर घपला होता आ रहा बताया गया है!