*एसडीएम डलमऊ की अध्यक्षता में गदागंज थाना परिसर में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न* ।
गदागंज थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन डलमऊ उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई जो भी समस्याएं आई सुनकर निराकरण का भरोसा दिलाया गया समाधान दिवस के अवसर पर कुल 10 शिकायतें आई जिनमें से अधिकतर राजस्व सम्बंधित शिकायतें आई मौके पर एक भी शिकायत का निराकरण नहीं हो पाया फरियादियों की आई हुई शिकायतों हेतु टीम गठित कर एक सप्ताह में निराकरण का भरोसा दिलाया गया वहीं इस अवसर पर डलमऊ उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा,गदागंज थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी, लेखापाल ,रूद्र पटेल, मो अमीन, आदित्य पटेल, अरविंद आदि अन्य राजस्व कर्मचारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT